पुरानी पेंशन नीति के समर्थन में ईसीआर के यू ने की आवाज बुलंद
प्रतिनिधि ,समस्तीपुर : देशव्यापी अभियान के तहत सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से प्रतिरोध दिवस मनाया गया.नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करने की मांग की गई.इस दौरान रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के अलावा मुख्यालय में भी विभिन्न शाखाओं की ओर से अलग-अलग प्रदर्शन की गई.
मण्डलमंत्री के के मिश्राजी के निर्देशन में मुख्यालय शाखा, आउटडोर शाखा लोको शाखा अंतर्गत कार्यरत साथियों के साथ एन पी एस के खिलाफ कार्यक्रम करते हुए मुख्यालय शाखा,आउटडोर शाखा एवं लोको शाखा के पदाधिकारी ने भाग लिया.मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर सिंह, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव आर इन झा, अजय यादव,चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, विनोद कुमार , आउटडोर शाखा सचिव उमेश प्रकाश, महेश कुमार, सुमन कुमार कर्ण, मंजूर आलम, लोको शाखा के संयुक्त शाखा सचिव राज कुमार, सतीश चंद्रा, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे.