दरभंगा क्लोन के हॉट बॉक्स में छुपा के ले जाई जा रही थी शराब

72

दरभंगा क्लोन के हॉट बॉक्स में छुपा के ले जाई जा रही थी शराब

मद्य निषेध व आरपीएफ में किया बरामद

प्रतिनिधि, समस्तीपुर : ट्रेनों के लगातार चेकिंग होने के कारण शराब की तस्करी के लिए अब यात्री सीटों का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसके लिए ट्रेन के नीचे लगे हॉट बॉक्स से माध्यम से तस्करी की जा रही है. गुरुवार को 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस से शराब बरामद पाए जाने पर मामला सामने आया है. मध निषेध विभाग, आरपीएफ की संयुक्त टीम में प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन के आगमन पर इसकी जांच की तो हॉट बॉक्स में शराब रखे पाया. इसमें कोच संख्या बी 6, बी 7 के दरवाजे के बीच की तलाशी ले गई. तो बी 6 के दरवाजे के पास एक काला व नीला बैग बरामद किया गया. इसमें काला बैग से सारे 700 एम एल के 18 बोतल, नीले बैग से भी 18 बोतल बरामद किया गया. जबकि कोच संख्या बी 7के पास से 10 बोतल शराब पाई गई. पूछताछ में किसी यात्री ने इसे अपना नहीं बताया. जिसके बाद शराब को जप्त करते हुए इसे मध निषेध विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान टीम का नेतृत्व प्रभारी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, एएसआई निरंजन कुमार सिन्हा , मध निषेध विभाग की ओर से कपिल देव कुमार, आरपीएफ की ओर से राजीव रतन प्रसाद सिंह, निशा कुमारी, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार आदि शामिल थे.