ट्रेनों में एक बार फिर से मिलेंगे कंबल, चादर

105

ट्रेनों में एक बार फिर से मिलेंगे कंबल, चादर

प्रतिनिधि ,समस्तीपुर: कोरोना के पहले चरण के बाद 2 साल से बंद पड़े वातानुकूलित कोच में कंबल, चादर व पर्दे की सुविधाएं एक बार फिर से यात्रियों को मिलेगी. गुरुवार को इस बाबत रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है. इस बाबत सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों में एक बार फिर से इन सुविधाओं को बहाल किया गया है. जिससे यात्रियों को फायदा होगा. बताते चलें कि कोरोनावायरस का खतरा देखते हुए रेलवे ने पहले लॉकडाउन में ही इन सुविधाओं को वापस ले लिया था. ऐसे में यात्री खुद का कंबल व चादर लेकर ही वातानुकूलित कोच में सफर करते थे. कुछ स्टेशनों पर तो बाकायदा इनकी बिक्री की शुरुआत भी की गई थी.जिसे यात्री स्टेशन पर इसे खरीद सकें.

फिलहाल गोदामों में पड़े हुए हैं कंबल चादर
कोरोना के बाद ही जब से ट्रेनों में कंबल, चादर व तकिए की उपलब्धता खत्म की गई है. ऐसे में इन सामानों को रेलवे के गोदामों में रख दिया गया है. जहां से फिर से इसे एक बार साफ-सुथरा करके यात्रियों को उपलब्ध कराना होगा. हालांकि यात्री भी कंबल चादर व तकिए के मिलने के इंतजार में है.