कार्मिक , परिचालन 4 गोल से जीती
प्रतिनिधि, समस्तीपुर: रेल मंडल में अंतर विभागिय फुटबॉल प्रतियोगिता के 4 दिन परिचालन व कार्मिक विभाग की संयुक्त टीम के साथ कारखाना और स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच मैच खेला गया. मैच 4 गोल से परिचालन व कार्मिक विभाग ने जीती. हरेंद्र व ने दो दो गोल दागे. जबकि जवाब में दूसरी टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई. पहले हाफ में 1 गोल तो दूसरे हाफ में 3 गोल किए गए. कार्मिक विभाग की ओर से टीम का नेतृत्व सहायक कार्मिक पदाधिकारी चंद्र किशोर ने किया.