ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : गढ़पुरा की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी एवं मालीपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार साहू ने संयुक्त रूप से मध्य विद्यालय मालीपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अपने निरीक्षण के दौड़ान एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को अनुपस्थित पाया शिक्षक का हस्ताक्षर दैनिक शिक्षक उपस्थिति मेंं पाया गया जो नियम के खिलाप था। आखिर दोनों निरीक्षक हीं क्या करते,कारण यह हुआ कि मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक सुशील प्रसाद रजक भी विद्यालय के किसी कार्य से विद्यालय से बाहर निकले थे।अंतोगत्वा विद्यालय के सहायक शिक्षक ने अपने विद्यालय के चहारदिवारी, चापाकल एवं शौचालय बनवाने की मांग को रखे।निरीक्षण के दौड़ान मध्याह्न भोजन करने की थाली बच्चों से हीं धुलवाते पकड़े गये जो कि नियम के खिलाफ है,साथ हीं बच्चों से थाली धुलवाना कानूनन जूल्म है,इस हरकत को देखते हीं जिला परिषद अधिवक्ता किरण कुमारी ने शिक्षक-शिक्षिका को हिदायत देती हुई कही कि आज के बाद बच्चों से थाली नहीं धुलवाना है।
मध्य विद्यालय मालीपुर का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मध्य विद्यालय मोरतर का भी औचक निरीक्षण किया , जहां उन्होंने मध्य विद्यालय मालीपुर के अपेक्षाकृत कुछ ठीक-ठाक पाया, जिसे बेहतर भी नहीं कहा जा सकता है । इस विद्यालय में भी जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी एवं मुखिया प्रदीप कुमार साहू ने सभी वर्गकक्ष में बच्चों से सवाल-जवाब किए एवंं बच्चों को ड्रेस में आने की हिदायत दिये । इस विद्यालय के प्रधानाध्यपक द्वारा चहारदिवारी, चापाकल, शौचालय एवंं खेल सामग्री का भी मांग किया गया है। मौके पर यहां कुछ ग्रामीण भी उपस्थित हुए।