81 कार्टून में 600 लीटर शराब बरामद

106

सरायरंजन मे ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक

सरायरंजन
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय मे शनिवार को प्रखंड स्तरीय ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक आयोजित हुई ।बैठक मे सरकार से प्रशिक्षित चिकित्सकों को समायोजन एवं दूसरे बैंच के बचे ग्रामीण चिकित्सकों की प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की गई ।साथ ही सभी ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक की अध्यक्षता डा. अरूण कुमार गुप्ता ने की ।बैठक को डा. रितेश झा , डा. शंभू शरण चौधरी , अरूण गिरी , राजीव कुमार , नवीन कुमार चौधरी , संजय कुमार , आदि ने संबोधित किया ।

81 कार्टून में 600 लीटर शराब बरामद

सरायरंजन :

सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर कोठी गांव से पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद किया है ।यह कार्रवाई मध्य निशेध एवं सरायरंजन पुलिस के छापेमारी कर शराब बरामद किया है ।जिसमें पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की उक्त गांव मे एक जगह पर भारी मात्रा मे शराब रखा हुआ है ।इसके बाद कार्रवाई की गई तो भारी मात्रा मे शराब पाया गया ।यह शराब 81 कार्टून मे करीब छह सौ लीटर शराब था ।इन शराब कारोबारीयो को लेकर छापेमारी की जा रही है ।इन शराब मे धंधेबाजों को हरहाल मे पर्दाफाश किया जाएगा ।