मैच में सिग्नल 6 गोल से विजय

110

पहले मैच में सिग्नल 6 गोल से विजय

मंडल में अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन सिग्नल विभाग ने यांत्रिक विभाग को 6-0 से हरा दिया जबकि दूसरे मैच में लोको व आरपीएफ के बीच का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. इससे पहले इंदिरा स्टेडियम में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि टीम भावना के साथ खेल खेले.साथ ही नियमों, प्रतिद्वंदी पर पैनी निगाह रखें. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जेके सिंह, जफर आजम, वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे .बताते चलें कि 12 मार्च को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा.