देरी से पहुंची जानकी एक्सप्रेस

86

5 घंटा देरी से पहुंची जानकी एक्सप्रेस
सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर घटना के कारण विलंब

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: मनिहारी से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस शनिवार को 5 घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन पहुंची. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. अपने निर्धारित समय 6:30 से यह ट्रेन करीब 5 घंटे विलंब से दिन के 11:17 पर समस्तीपुर पहुंची इसके बाद कुछ देर यहां रुकने के बाद ट्रेन यहां से जयनगर के लिए रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार सहरसा पूर्णिया रेलखंड के
दिनादी स्टेशन के पास कोसी एक्सप्रेस के पास होने के क्रम में एक पैर की डाली ओवरहेड वायर पर गिर गई. जिसके कारण इस रूट पर इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
इसमें जानकी एक्सप्रेस भी फंस गई. बाद में टी आर डी की टीम मौके पर पहुंचकर इसे दुरुस्त करने में जुट गई है. इस बीच इस रूट की राज्यरानी सहित अन्य ट्रेन भी विभिन्न जगहों पर खड़ी रही. बाद में परिचालन दुरुस्त होने के बाद सभी ट्रेन को रवाना किया गया. सबसे अधिक परेशानी कर्मचारियों को हुई. जोकि जानकी एक्सप्रेस पकड़कर कार्यालय अपने निर्धारित समय पर पहुंचते थे. कई कर्मी तो इस लेट लतीफी के शिकार भी हो गए.