ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
छौड़ाही(बेगूसराय): छौड़ाही प्रखण्ड क्षेत्र के एकम्बा पंचायत अन्तर्गत बीचला टोल,डीही में हनुमान मंदिर परिसर में एक दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ आयोजित की गई। यह महायज्ञ 03 मार्च 2022 दिन गुरूवार से 04 मार्च 2022 दिन शुक्रवार तक (24 घंटे) की आयोजन डीही ठाकुरवाड़ी के महंत श्री श्री १०८ श्री विद्या दास जी के देखरेख में ” महामंत्र सीता राम ” के जाप से हुई।इस अवसर पर शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी कलाकारों के द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई। वहीं डीही गांव दिन भर भक्ति भाव में गोते लगाते हुए दिखे।इस अष्टयाम महायज्ञ में गांव के महिला-पुरूष एवं बच्चे-बुढ़े सभी यज्ञमंडप में हवन व फेरे लगाते हुए दिखे। पुरा गांव समाज भक्ति की दुनिया में लीन रही।
मौके पर छौड़ाही प्रखण्ड के भूतपूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान, ठीकेदार राकेश पासवान,एकम्बा पंचायत मुखिया पति हरिशंकर यादव (शिक्षक)राजेश यादव,बैजनाथ यादव, सिकेन्द्र पासवान (मुंशीजी) समेत इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।