जिले के सभी डाक अब कोर बैंकिंग नेटवर्क से जुड़ गए
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : डाक विभाग अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है. इस नेटवर्क के सहारे ऑनलाइन राशि का निकासी हो सकता है साथ ही जमा सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है. जिले में एक प्रधान डाकघर ,41 उप डाकघर सहित 350 से अधिक शाखा डाकघर कार्यरत है. यह सभी शाखा डाकघरों में भी कोर बैंकिंग सर्विस की सुविधा मुहैया करा दी गई है. इसके अलावा खाता को ऑनलाइन कर दिया गया है.जिससे लेनदेन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है.
किसानों को होगा फायदा
डाक खाता के माध्यम से सबसे अधिक लाभ किसानों को होगा. फसल सहायता के तहत मिलने वाली सुविधाओं को डाक खाता के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है. जिससे किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. डाक खाता पर एटीएम की सुविधा होने के कारण निकासी प्रक्रिया आसान हो गई है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन आदि का भी लाभ खाता के माध्यम से ग्राहक उठा सकते हैं. बताते चलें कि पहले पूरी प्रक्रिया कागजी होने के कारण ग्राहक काफी दिनों से ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे.