शिक्षण संस्थानों की छात्रवृत्ति की राशि वापसी के कगार पर

72

6 शिक्षण संस्थानों की छात्रवृत्ति की राशि वापसी के कगार पर

प्रतिनिधि ,समस्तीपुर: अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के 6 शिक्षण संस्थानों की छात्रवृत्ति की राशि वापसी के कगार पर है. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय की माने तो अगर 1 सप्ताह में कागजात विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाता है तो ऐसे छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि वापस हो सकती है. जिन शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति की राशि वापसी के कगार पर है उसमें महिला कॉलेज के 25, एलकेवीडी कॉलेज के 12, ए एनडी कॉलेज के सात छात्राओं का नाम शामिल है.इसके अलावा एसएमकेजी कॉलेज के 7, आरबीएस औंदौर के 7 व डी बी के एन पांच छात्राओं का नाम शामिल है. इन छात्राओं को विभाग ने वांछित कागजात के सत्यापन के साथ ही विभाग के पास संपर्क करने को कहा है जिससे साथ छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जा सके. बताते चलें कि 2021 में इंटर पास 1026 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जानी है. जिसमें अभी जिले के 105 छात्राओं का नाम बाकी है. जबकि विभाग ने इस दौरान एक करोड़ 33 लाख 44 हजार की छात्रवृत्ति की राशि दी है . यह राशि प्रथम श्रेणी से पास छात्राओं को 15 हजार के दर से दी जाती है.