770 यात्रियों को लेकर रवाना हुई आस्था सर्किट ट्रेन

78

770 यात्रियों को लेकर रवाना हुई आस्था सर्किट ट्रेन

प्रतिनिधि, समस्तीपुर : आईआरसीटीसी की आस्था सर्किट ट्रेन बुधवार को 770 यात्रियों के साथ रवाना हुई. जिसमें समस्तीपुर के एक सौ यात्री शामिल थे. इस ट्रेन को आईआरसीटीसी के डी जी एम राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले यात्रियों का स्वागत वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार व क्षेत्र प्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर ललित कुमार, विजय कुमार ,संजीत कुमार, अंकेश कुमार, सूरज, अवनीश कुमार व राहुल कुमार उपस्थित थे.
इस बार जयनगर, मधुबनी के यात्रियों को भी इस ट्रेन का पहली बार लाभ मिला है. आईआरसीटीसी रामेश्वरम, मदुरै कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम के साथ ही जगन्नाथ पुरी का दर्शन लोगों को करवाइगी.
मिथिलांचल के लोगों को मिलेगा लाभ
मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर होते हुए गया के रास्ते यह ट्रेन रवाना होगी.
13 रात 14 दिन के इस पर्यटन में 15 मार्च को यात्रा खत्म होगी. यात्रा में भजन कीर्तन के साथ ही विभिन्न पर्यटन स्थल का भी दौरा शामिल रहेगा. इसके अलावा खानपान, आवास, कोच में सुरक्षा आदि की व्यवस्था आईआरसीटीसी ही करेगी.वही यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी ट्रेन में ही मुहैया कराई जाएगी