गढ़पुरा प्रखण्ड अन्तर्गत कोरैय पंचायत के सुजानपुर में 24 कुण्डीय तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को ले हुई बैठक।

208

गढ़पुरा (बेगूसराय) : गढ़पुरा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कोरैय पंचायत के सुजानपुर गांव में गायत्री परिवार के बेगूसराय जिला अध्यक्ष शैलेन्द्रकिशोर “झूनझून” की अध्यक्षता में कोरैय पंचायत के मुखिया श्रीं संतोष झा एवं जिला परिषद पति सर्वजीत कुमार के उपस्थिति में बुधवार को संध्या 7 बजे में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ आयोजन की तैयारी को ले बैठक हुई। इसी माह में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तीन दिवसीय 21,22 एवं 23 मार्च 2022 को स्थान दुर्गा मंदिर सुजानपुर परिसर में आयोजित होगी। इस महायज्ञ में अभिरुचि रखने वाले इच्छुक महानुभावों से नम्र निवेदन है कि जिनसे जो आर्थिक सहयोग बन सके,सहयोग करने की कृपा करें।सहयोग से संबंधित किसी प्रकार की दवाब नहीं है,जथा शक्ति, तथा भक्ति।।

गायत्री परिवार के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्रकिशोर “झूनझून” द्वारा यह विज्ञापन संपादित की गई।

गायत्री महायज्ञ आयोजन से क्षेत्र के लोगों में नयी जागरूकता आती है। साथ हीं साथ यह महायज्ञ नयी पीढ़ी को संस्कार दान करने का काम करती है। इस महायज्ञ से छात्र-नौजवानों को पुर्नजागरण की ओर मार्गप्रस्त की जाती है। इस महायज्ञ आयोजन से क्षेत्र के नयी पीढ़ियों में जागरूकता प्रदान की जाती है।

गायत्री महायज्ञ आयोजन की तैयारी को ले बैठक हुई ।जिसकी पहली तस्वीर।
गायत्री महायज्ञ की आयोजन को ले बैठक हुई। जिसकी दुसरी तस्वीर ।

बैठक को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के बेगूसराय जिला अध्यक्ष शैलेन्द्रकिशोर”झूनझून” ने कहा कि इस महायज्ञ में सभी महानुभावों को आर्थिक सहयोग मिलती है तो महायज्ञ आयोजन में सहूलियत होगी । मौके पर शकरपुुुुरा निवासी उद्धव कुमार राय, रामनरेश सिंह,विद्यानंद चौधरी, संतोष कुमार ,मुकेश पंडित, कन्हैया कुमार, रामचंद्र सहनी,गुड्डू कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार शर्मा, इन्द्रदेव चौधरी समेत इत्यादि ग्रामीण उपस्थित हुए।