सरायरंजन मे सोने चांदी की दुकान मे सेंधमारी कर चोरों ने की चोरी

74

सरायरंजन मे सोने चांदी की दुकान मे सेंधमारी कर चोरों ने की चोरी

सरायरंजन मे चोरी के बाद दुकान पर जुटी लोगों की भीड़

सरायरंजन :

सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन बाजार मे सोमवार की रात चोरों ने उमेश ज्वेलर्स की दुकान मे सेंधमारी कर लाखो रूपये मुल्य के जेवरात चोरी कर ले गए । चोरी होने के संबंध मे पिड़ित दुकानदार उमेश साह एवं इनके पुत्र नरेश साह ने बताया की रोज की तरह सोमवार की शाम मे दुकान बंद कर चले गये ।मंगलवार की सुबह जब हमने दुकान खोलने आए तो दुकान मे रखे ज्वेलर्स की लॉकर का ताला टूटा हुआ था और लॉकर से करीब छह से सात किलो चांदी गायब था जिसका किमत करीब 3 से 4 लाख रूपया होगा ।इस चोरी होने के बाद दुकान के पीछे गया तो प्रखंड मुख्यालय की ओर से पीछे से ग्रील का ताला टूटा हुआ था और दिवाल काटा हुआ था ।इस चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन किया । स्थानीय बाजार व्यवसायियों मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।चोरी की घटना एवं लगातार घटना होने से बाजार के दुकानदारों ने सरायरंजन बाजार के सड़क को जाम कर दिया ।जाम कर्ताओं का कहना था की इस बाजार मे रोज रोज घटनाएं होती रहती है जिससे हम दुकानदारों मे भारी परेशानी हो रही है ।चोरी एवं अन्य घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल से रात्रि गस्ती कराने , हम दुकानदारों को पूर्ण रूप से सुरक्षा मुहैया कराने आदि की मांग कर रहे थे ।जाम करने बाले लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन भी किया ।जाम की सूचना पर करीब एक घंटे बाद जदयू नेता लालबाबू ईश्वर ने पहुंचकर जामकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ ।थानाध्यक्ष राजा ने बताया की चोरी की घटना की सूचना मिला है ।ज्वेलर्स दुकान से कितने का चोरी हुआ इसका आवेदन दुकानदार द्वारा नहीं दिया गया है । आवेदन देने के बाद हीं दामों का अनुमान लगाया जा सकता है ।वैसे चोरी करने बाले चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।