मुसरीघरारी मे एन एच 28 पर कंटेनर पल्टा , चालक घायल
बस स्टैंड के निकट एन एच 28 पर पल्टा कंटेनर को देखते लोग
सरायरंजन :
मुसरीघरारी थाने के निकट बस स्टैंड के पास एन एच 28 पर मंगलवार की सुबह चालक के अनियंत्रित हो जाने के कारण कंटेनर पलट गया । कंटेनर पलटने के बाद चालक बरी तरह घायल हो गया ।स्थानीय लोगों ने कंटेनर का शीसा तोड़कर चालक को निकाला गया ।घायल चालक को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी किल्निक मे भर्ती कराया ।इसके बाद चालक इलाज कराने के बाद फरार हो गया ।चालक की पहचान नहीं हो सकी है ।स्थानीय लोगों ने बताया की मुसरीघरारी मे फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है ।इस निर्माण को लेकर सड़क के किनारे गढ्ढा खोदवाकर छोड़ दिया गया ।इसके कारण कंटेनर पलट गया है ।