होली के बाद ट्रेनों में कंफर्म सीट खत्म

72

आज से आम्रपाली वापस पटरी पर

होली के बाद ट्रेनों में कंफर्म सीट खत्म

प्रतिनिधि, समस्तीपुर : ठंड के कारण पटरी से गायब आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर से किया जाएगा. 2 मार्च से आम्रपाली एक्सप्रेस परिचालित की जाएगी. पहले दिन करीब 200 का वेटिंग के साथ ट्रेन रवाना होगी. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी व वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूप से किया जाएगा. इधर
होली के बाद वापसी के लिए यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए मशक्कत करनी होगी. आम्रपाली एक्सप्रेस को छोड़कर महत्वपूर्ण ट्रेनों में कंफर्म सीट खत्म हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों को वेटिंग टिकट के सहारे की सफर करने के लिए मजबूर होना होगा. जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस में भी हालात जस के तस है.

बड़ी संख्या में आते हैं यात्री
बताते चलें कि छठ के बाद होली का त्यौहार ही ऐसा है जिसमें जिले से बाहर आने वाले लोग घर वापस आते हैं ऐसे में ट्रेनों पर इसकी भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है.

:::::::::::
ट्रेनों की स्थिति 20 मार्च 21 22 23

स्वतंत्रता सेनानी 92 66 61 49
बिहार संपर्क क्रांति 118 100 71 57
गरीब रथ 65 49
वैशाली 121 81 70 60
अवध असम 42 36 23 19

आंकड़े वेटिंग में मार्च माह के