
Local Reporter :-Garhpura
- गढ़पुरा(बेगूसराय): मिथिलांचल की पावन धरती पर हरिगिरि धाम बाबा नगरी में “महाशिवरात्रि मेेेला: 2022” का उद्घाटन बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद सह भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह के कर-कमलों से दीप जलाकर एवंं लाल फीता काटकर किया गया।मौके पर वक्ताओं में पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान, भूतपूर्व विधायक रामानंद राम, बखरी विधानसभा, जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता श्रीमति किरण कुमारी,गढ़पुरा, प्रमुख श्रीमति अनमोल देवी प्रखण्ड प्रमुख, गढ़पुरा, मुखिया श्रीमति इंदु देवी, गढ़पुरा, सरपंच श्रीमति बेबी देवी गढ़पुरा , जिला परिषद पति सर्वजीत कुमार, बेगूसराय सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर,राम चरित्र यादव ने गढ़पुरा बाबा हरिगिरि धाम परिसर की चहारदिवारी करवाने की वक्तव्य भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह से किये।


जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी ने अपने संबोधन में गढ़पुरा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अफताब आलम , सीओ स्मिता कुमारी पर आरोप लगाते हुए बोली कि हमाारे पद की गरिमा का सही दृष्टि से सम्मान नहीं करते हैं।उन्होंने अपनेे संबोधन में श्री गिरिराज सिंह साहब से मांग रखी कि हमाारी बातों की दोनों अधिकारी अमल नहीं करते हैैं।मौके पर जबाबी कार्यवाही में बेगूसराय के सांसद सह केेेन्द्रीय मंंत्री श्री गिरिराज सिंह ने गढ़पुरा जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी के ब्यान पर पदाधिकारियों की क्लास भी लगाते हुए कहा कि जबतक हमारी बातों की अमल नहीं करते हैं हम सावालाख जनता की आवाजों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करूंंगी चूूूूप बैठनेवालों में से नहीं हूंं।
