भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवंं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह आज करेंगे उद्घाटन ,”महाशिवरात्रि मेेेला 2022″ का भव्य उद्घाटन समारोह।

186

गढ़पुरा(बेगूसराय)  :  बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखण्ड अन्तर्गत मिथिलांचल की पावन धरती पर बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा परिसर में महाशिवरात्रि मेेेला : 2022  का उद्घाटन का कार्यक्रम 28 फरवरी 2022 सोमवार को समय 12 बजे होने जा रहा है।यह कार्यक्रम गढ़पुरा की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगी। इसका उद्घाटन बेगूसराय के माननीय सांसद सह भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवंं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह करेंगे ।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूर्यकान्त पासवान,  माननीय विधायक , बखरी विधानसभा , विशिष्ट अतिथि, श्री कुन्दन कुमार सिंह ,माननीय विधायक, बेगूसराय विधानसभा,गरिमामयी उपस्थिति, श्री उपेन्द्र पासवान, पूर्व विधायक, श्री रामानंद राम, भूतपूर्व विधायक, बखरी विधानसभा एवं सम्मानित अतिथि श्रीमति अनमोल देवी प्रखण्ड प्रमुख, गढ़पुरा,श्रीमति इंदु देवी,मुखिया, गढ़पुरा , एवं श्रीमति बेबी देवी,सरपंच गढ़पुरा की उपस्थिति प्रार्थनीय होगी।उद्घाटन समारोह की तैयारी कर ली गई है।मेले में कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य रूप से लागू रहेगी।मेले में दुकानदारों के द्वारा दुकानों की सजावट कर ली गई है।मेले में आनेवाले श्रद्धालुओ के लिए सड़क मार्ग पर मेेेला समिति के द्वारा प्रवेश द्वार भी बनाये गये हैं। मेला प्रशासन के द्वारा चप्पे-चप्पे पर पूलिस की तैनाती रहेगी।मेला प्रभारी सह अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी के द्वारा हर प्रकार से मेले की सभी तैयारी कर ली गई है।मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सी सी टी बी कैमरा लगाये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मेले की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।दो स्थान पर गाड़ियों की खड़ी करने के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है ।