घायल 2 कर्मचारी सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट
समस्तीपुर : ट्रक हादसे में घायल ट्रैकमैन कर्मचारियो से शनिवार को मण्डलमंत्री के के मिश्रा ने सुपरस्पेशलिटी सेंट्रल हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की.कर्मचारियो ने बताया कि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर समस्तीपुर अस्पताल भेजा जा रहा है. जबकि वे कुछ दिन और रुककर ईलाज करवाना चाहते है.सी एम डी से मुलाकात कर उन्हें यही पर ईलाज करने को कहा.सी एम डी ने कहा की जो कर्मचारी यहाँ ईलाज करवाना चाहते है उनका ईलाज यही होगा और जो कर्मचारी जाना चाहेगे उन्ही कर्मचारियो को समस्तीपुर भेजेंगे. सभी कर्मचारी ईलाज से संतुष्ट है.
2 कर्मचारी को सर्जीकल वार्ड में शिफ्ट किया गया है जिन्हें गंभीर चोट लगी है. बाकी कर्मचारीयो को समान्य वार्ड में रख कर ईलाज किया जा रहा है. मौके पर
मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार एवं लोको शाखा के संयुक्त शाखा सचिव राज कुमार भी उपस्थिति रहे. श्री मिश्र ने बताया कीसभी कर्मचारियों का ईलाज महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव एवं केंद्रीय संगठन मंत्री मिरदुला कुमारी की देख-रेख में हो रहा है.