पंचायत के डाटा सहायक अब जिले के वेबसाइट पर मोबाइल नंबर

73

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आरटीपीएस,7 निश्चय, पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट, भारत नेट सार्वजनिक कुआं जीर्णोद्धार इत्यादि की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई ,बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बीएसएनएल के प्रतिनिधि,जिला प्रबंधक सीएससी, नोडल डीपीआरसी समस्तीपुर और सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायतों में उक्त की योजनाओं से इंटरनेट कनेक्शन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में 185 पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी लाइव है, शेष पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी एक माह के अंदर लाइव कराने का निर्देश बीएसएनएल,बीबीएनएल एवं जिला प्रबंधक सीएससी को दिया गया.जिले में 87 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण है। 21 में कार्य प्रगति पर है, जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु तकनीकी सहायक से सर्वेक्षण कराकर भूमि चयन की कार्यवाई पूर्ण कराएं।सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत आरटीपीएस केंद्र/ पंचायत कार्यालय को क्रियाशील कराने का निर्देश के साथ इस कार्य का शतत अनुश्रवण करने का निर्देश भी जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज प्राधिकारी को दिया गया.मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के सात अपूर्ण योजनाओं को 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। जिला के वेबसाइट पर पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायक/ तकनीकी सहायक/ लेखापाल सह आईटी सहायक की सूची मोबाइल नंबर सहित अपलोड कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत स्तर पर संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर प्राप्त निष्पादित लंबित आवेदनों की साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया।
पंचायती राज विभाग के द्वारा जिला अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का टि्वटर अकाउंट बनाकर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जल जीवन हरियाली पोर्टल पर दिखाए जा रहे कूओं की संख्या, वास्तविक संख्या से अधिक दिखाया जा रहा है, जिसे तकनीकी सहायक से सर्वेक्षण कराकर एवं विभाग से समन्वय स्थापित कर वास्तविक संख्या के अनुरूप जल जीवन हरियाली पोर्टल पर सुधार कराने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सभी कूओं का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया गया।