
ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय):– प्रखण्ड क्षेत्र के मालीपुर पंचायत भवन परिसर में जनशिक्षा कला-जत्था बेगूसराय द्वारा जल-नल योजना पर आधारित गीत- संगीत व नुक्कड नाटक 23 मार्च 2022 बुधवार को प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया । इसकी प्रस्तुति के अवसर पर गढ़पुरा 11 की नवनिर्वाचित जिला परिषद अधिवक्ता किरण कुमारी ने दो शब्द अपने संबोधन में लोगों को जल को बर्बाद ना करने व नलका की टोटी की सुरक्षा करने की प्रेरणा भी दी।इस अवसर पर पंचायत के सरपंच मोहम्मद अदालत हुसैन ने भी दो शब्द अपने संबोधन में लोगों से रखे कहा कि”जल हीं जीवन है।”जल की बचत एवं अपने नलका की सुरक्षा करें।इस नुक्कड नाटक निर्देशन गजेन्द्र यादव ने की । इस दल के कलाकारों में छोटेलाल पासवान, वादक रंधीर पासवान, रामकुमार झा अमित कुमार, सचिन कुमार, शिवलाल, कौशल , चंदन एवं महिला पात्र में चांदप्रभाा , चांदनी एवंं द्रोपति शामिल थे। मौके पर काफी दर्शकों की उपस्थिति हुई ।

