वर्षों पूर्व करोड़ों की लागत से बना गढ़पुरा पंचायत सरकार भवन अब खंडहर होने की स्थिति में आ गई,जो अबतक संवेदक द्वारा मुखिया को नहीं सौंपा गया।

129

गढ़पुरा (बेगूसराय) :- गढ़पुरा पंचायत सरकार भवन वर्षों पूर्व करोड़ो की लागत से बना पंचायत सरकार भवन है ,  जो अबतक पंचायत के मुखिया को संवेदक द्वारा नहीं सौंपा गया। ना हीं इस पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन हीं किया गया, जिस भवन का दशा बिगड़ती जा रही है । इसे देखनेवाला ना हीं कोई प्रशासनिक अधिकारी है , और ना हीं इस पंचायत के कोई प्रतिनिधि व आमजन । सिर्फ सरकार के पैंसों का दुरूपयोग , लूट – खसोट व बंदरबांट। संवेदक कहां है इसका पता नहीं  , छानवीन नहीं करना , पंचायती राज सचिवालय नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित ना होना भारतीय संविधान के साथ लापड़वाही होना प्रतीत होता है । इस पंचायत के मुखिया जागरूक  नहीं हैं ,  जिसका नतीजा यह है कि नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन खंडहर होने की स्थिति में आ गई।आमलोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह पंचायत सरकार भवन पीछले पंचवर्षीय कार्यकाल में हीं बनकर तैयार हुआ।आगे बताते हैं कि अगर अब भी इस भवन में पंचायती राज सचिवालय नवनिर्मित भवन में शिप्ट नहीं करते हैं तो अभी जिस स्थिति में है यह भवन उससे भी ज्यादा बदतर स्थिति में चली जाएगी।

गढ़पुरा पंचायत सरकार भवन का  पहला नजाड़ा
गढ़पुरा पंचायत सरकार भवन का दूसरा नजाड़ा
गढ़पुरा पंचायत सरकार भवन का तीसरा नजाड़ा
गढ़पुरा पंचायत सरकार भवन का चौथा नजाड़ा