ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढपुरा (बेगूसराय): गढ़पुरा प्रखण्ड के मालीपुर पंचायत परिसर में आयोजित आमसभा के मौके पर सोमवार को गढ़पुरा क्षेत्र संख्या 11 की जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी ने जड़जड़ हालात वाली खंडहर पंचायत भवन का निरीक्षण भी की ।मौके पर जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी ने मालीपुर पंचायत के आम नागरिकों से पंचायत सरकार भवन निर्माण करवाने की आश्वासन भी दी।जब से पंचायती राज व्यवस्था का गठन किया गया, तब से अबतक इसी जड़जड़ हालात वाली खंडहर पंचायत भवन में सारे प्रतिनिधि व कर्मचारी आमलोगों की सेवा करते आ रहे हैं।अपने जान की प्रवाह किए वगैर जनता की सेवा करना एक जटील मुद्दा है।