मालीपुर पंचायत भवन परिसर में आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना पर विचार की गई।

270

गढ़पुरा(बेगूसराय):- गढ़पुरा  प्रखण्ड के  मालीपुर पंचायत भवन परिसर में दिन सोमवार को 12 बजे में गढ़पुरा जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी जी साहिबा के नेतृत्व में , पंचायत के मुखिया श्री प्रदीप कुमार साहू के अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया,जिसमें पंचायतीराज कार्यकारिणी समिति के सदस्य/सदस्या उपस्थित हुए।आमसभा का संचालन पंचायत सचिव जितेन्द्र राय ने की।
जिसमें वित्तीय वर्ष – 2022-23 में होनेवाली कार्ययोजना पर विचार की गई।
इसमें विशेष रूप से पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने संबंधित मुद्दा उठाया गया।इतना-हीं-नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ,वृद्धापेंशन में नया नाम जोड़ने,सड़क व नाला निर्माण एवं हर घर जल-नल योजना जैसे मुद्दे पर भी विचार की गई। साथ-हीं-साथ ग्रामीण कुआं एवं पोखर जिर्णोद्धार संबंधित विषय पर भी चर्चा हुई।मौके पर पंचायत रोजगार सेवक अजय कुमार, कार्यपालक सहायक अजीत कुमार, मालीपुर सरपंच मोहम्मद अदालत हुसैन, राहुल कुमार, मोहम्मद अमीर खान,रंजीत कुमार चौधरी, चन्दन सदा,महेश पाठक समेत इत्यादि ग्रामीण उपस्थित हुए।