
ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय):-गढ़पुरा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत गढपुरा पंचायत के धरमपुर ग्राम में वार्ड संख्या 4 के प्राथमिक विद्यालय परिसर में विगत दिन शनिवार को वार्ड सदस्य पन्नालाल पासवान जी के अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्रामीणों की सहमति से गणेश कुमार जी को वार्ड सचिव, नियुक्त किया गया। मौके पर शिवचन्द्र महतों ऊर्फ शिवचंडी महतों, मनोज यादवेन्दु, संजीत कुशवाहा इत्यादि ग्रामीण उपस्थित हुए।इनके वार्ड सचिव बनने से इस वार्ड का गुणात्मक एवं सर्वांगीन विकास होने की संभावना जताई जा रही है।गणेश कुमार जी एक समाजवादी विचारधारा के युवा शक्ति हैं , जो हमेशा अपने विकासात्मक सोच के केन्द्र को विकसित करने का प्रयास करते रहते हैं।
