
ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
मैं ब्यूरो प्रमुख सह प्रधान संपादक जय प्रकाश वर्मा सेवेन स्टार न्यूज इंडिया न्यूज पोर्टल परिवार की ओर से दिल से सभी संवाददाता मित्रों का हार्दिक स्वागत, नंदन-बंदन एवं अभिनंदन करता हूँ। आशा करता हूँ कि आप मेरे न्यूज़ पोर्टल परिवार का हिस्सा बनकर,कंधे-से-कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए उत्कृष्ट योगदान करने का निर्णय लें। ताकि यह न्यूज पोर्टल परिवार भी आपके साथ भी कदम-से-कदम मिलाकर कार्य कर सके।“सबका साथ, सबका विकास “यही मेरा विचारधारा है।सरपड़ोसी की तमन्ना , अब हमारे दिल में है!देखना है जोड़ कितना, बाजु ए कातिल में है।
