इंग्लिश स्मार्ट जोन एवं शांति इंफोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग सेंटर बखरी 76वां गणतंत्र दिवस पर 12वीं कक्षा के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को दी गई समारोहपूर्वक विदाई ।

512

बेगूसराय/संपादक की रिपोर्ट:-

छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी, आंखों में विदाई का दर्द

इंग्लिश स्मार्ट जोन और शांति इंफोसिस ट्रेनिंग सेंटर में हर्षोल्लास के साथ सत्र समापन समारोह का आयोजित किया गया ।

रविवार को बखरी मक्खाचक स्थित इंग्लिश स्मार्ट जोन और शांति इंफोसिस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बारहवीं कक्षा के छात्रों का सत्र समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों के चेहरों पर जहां खुशी की झलक थी, वहीं संस्थान को अलविदा कहने का दर्द भी साफ नजर आया । 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी विदाई । करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राएं इस साल बारहवीं की परीक्षा देंगे और संस्थान से विदा हो रहे हैं। ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और खट्टी-मीठी यादों को साझा किया।

बारहवीं के छात्रों ने मंच से अपने अनुभव व्यक्त किए और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की । छात्रों ने अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए भावुक बातें कीं । प्रेरक संदेश और भविष्य की शुभकामनाएं । संस्थान के संचालक प्रदीप कुमार चौधरी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “जीवन में ध्यान से बोलने और सुनने की आदत सफलता की कुंजी है । शिक्षा ही वह पूंजी है जिसे कोई छीन नहीं सकता ।

इंग्लिश स्मार्ट जोन बखरी के निदेशक प्रदीप कुमार चौधरी छात्रों को दी गई प्रशस्ति पत्र ।

शिक्षकों ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह समय उनके जीवन का सबसे अहम मोड़ है, जहां से उनका भविष्य तय होगा । मनोरंजन और उपहारों के साथ यादगार विदाई । समारोह के दौरान छात्रों ने भाषण और अपनी अदाओं से सभी का खूब मनोरंजन किया। संस्थान की ओर से छात्रों को पेन गिफ्ट दिया गया, जबकि छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया। इस यादगार समारोह में खुशी और विदाई का भाव एक साथ महसूस हुआ, जो छात्रों के लिए जीवनभर की यादगार बन गया ।

तेरी यादों से भरी है, मेरे दिल की तिजोरी, कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा नहीं करूंगा”

सम्मान के साथ हुई मेधा रत्नों की विदाई भावुक हुए छात्र छात्राएं मशहूर संस्थान इंग्लिश स्मार्ट जोन और शांति इंफोसिस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर । शिक्षा ही जीवन की सभी समस्याओं का समाधान करती है ये सभी बच्चे इस साल फरवरी महीने में होने वाली 12th बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे । ईश्वर से कामना करता हूं जो इन सभी बच्चों पर आपका आशीर्वाद बना रहे जिससे परीक्षा अच्छी तरह से जाए एवं परिणाम भी बेहतर आए । आप सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं । इन सभी बच्चों को आप भी आशीर्वाद दें क्योंकि यह नौनिहाल ही देश का भविष्य है ।

फेयरवेल पार्टी के दौरान बारहवीं कक्षा से विदा ले रहे छात्रों को शिक्षक अशोक कुमार प्रियदर्शी, अजीत कुमार, अनंत कुमार, शंकर कुमार, रामपुकर कुमार, दीपक कुमार, सौरव एवं शिक्षिका चांदनी ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि शिक्षा हीं एक मात्र ऐसी पूंजी है जो आपसे कोई छीन नहीं सकता, अगर आप शिक्षित हैं तो आप अपने हक के लिए दहाड़ सकते हैं । अभी आप ऐसे मोड़ पर हैं जहां से आपका भविष्य तय होता है । कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं भोजन एवं संस्था के संचालक प्रदीप चौधरी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पेन गिफ्ट दिया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं ने भी संचालक व शिक्षक को ढेर सारा उपहार दिया ।