अंबेडकर भवन बेगूसराय में शोषित समाज दल जिला शाखा बेगूसराय द्वारा मई दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया।

292

बेगूसराय(बिहार) : बेगूसराय जिले के  अंबेडकर भवन में मई दिवस के मौके पर शोषित समाज दल बेगूसराय द्वारा  सेमिनार आयोजित किया गया । शोषित समाज दल बेगुसराय जिला शाखा के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस समारोह के अवसर पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अनिल कुमार शर्मा ने किया । वहीं मंच संचालन फुलेना पासवान ने किया , स्वागत भाषण सुरेंद्र पोद्दार ने दिया ।

अंबेडकर भवन बेगूसराय मैं मई दिवस के अवसर पर शोषित समाज दल द्वारा सेमिनार आयोजित होने की तस्वीर ।

सेमिनार को संबोधित करते हुए शोषित समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल , प्रदेश संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र कुमार एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री केदार नाथ भास्कर ने कहा कि जहां मजदूरों ने अपने हक अधिकार के लिए शिकांगो शहर में खून की धारा बहा कर आठ घंटा काम करने पर जीत हासिल किया , वही आज केंद्र सरकार मजदूरों को बारह घंटा काम करने की कानून वना दिया है ।

असंगठित मजदूरों को मजदूरी भी कम मिलता है ।रसोइया , आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका , आशा कर्मी एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मी को राज्य एवं केंद्र सरकार दोहन एवं शोषण कर रही है । इनके काम के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है ना हीं सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जा रहा है । वर्तमान सरकार ने सरकारी नौकरी को निजीकरण कर आरक्षण समाप्त कर रहा है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा इसलिए आज हमें संगठित होकर अपने हक अधिकार को लेकर आंदोलन हीं एक मात्र विकल्प है । सेमिनार को शोषद राज्य समिति सदस्य कमलेश्वरी सहनी , शोषद युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार , शोषद मजदूर सेल जिला अध्यक्ष चमरू सदा , जनार्दन पासवान , सीताराम पासवान , मंजेश कुमार विकास ,  कुमार वरुण पंडित  समेत इत्यादि वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया ।

सेमिनार में मई दिवस के समापन पर 31 मई की ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया , जिसमें सात सदस्यीय जिला समिति गठित किया गया , जिसके संयोजक अनिल कुमार शर्मा चुने गए ।