छौड़ाही प्रखंड अन्तर्गत एकम्बा गांव मे दशम् कक्षा की छात्र-छात्राएं प्रथम आकर जलवा बिखेरा ।

331

छौड़ाही(बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड अन्तर्गत एकम्बा गांव में शिक्षण केन्द्र एकम्बा के संचालक ह सुजानपुर मध्य विद्यालय (कोरैय , गढ़पुरा) मोहम्मद ताहिर हुसैन के उपस्थिति में छात्रा सोनम कुमारी (अंक 440) , ऋषिका भारती (अंक 250) , रूकसाना खातुन (अंक 347),करीना खातुन (अंक 333),खुश्बू कुमारी (अंक 329) , निकेता कुमारी (अंक 300)एवं चांदनी कुमारी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर अपने गांव का नाम रौशन की । इस अवसर पर उपस्थित शिक्षप्रेमी छात्राओं को अपने आशीर्वचनों सराहा । मौके पर शिक्षण केन्द्र एकम्बा के सहायक शिक्षक दयाशंकर पासवान के अलावे पंचायत के मुखिया पति सह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर यादव ,भूतपूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्य्क्ष दिलीप पासवान , उपेन्द्र साह एवं शिक्षाप्रेेेमी सह सामाजिक कार्यकर्ता रामविनोद राय मौजूद थे ।